ताजा खबरराष्ट्रीय

अयोध्या में दूसरे दिन रिकॉर्ड 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे, सीमा करनी पड़ी सील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर व्यवस्था संभाली

अयोध्या। अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के जाने के कुछ घंटों बाद ही करीब दस लाख श्रद्धालु अयोध्या में प्रवेश करने में कामयाब रहे। अयोध्या के आसपास के जिलों बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर से लाखों श्रद्धालु पहुंच गए। मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर पहुंच गए और व्यवस्थाओं को संभाला। उनके साथ प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने भीड़ प्रबंधन की कमान संभाली। इस बीच, गोंडा, बस्ती और अंबेडकरनगर की सड़कों पर कुछ किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया तब पुलिस ने अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया। यहां तक कि पैदल यात्रियों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

फिर से लगाई बैरिकेडिंग

मंगलवार को जनता के लिए राम जन्मभूमि मंदिर के कपाट खुलने से कुछ घंटे पहले ही लोग कतार में खड़े हो गए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सुरक्षा में जो सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, उन्हें बहाल करना पड़ा और अयोध्या शहर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई।

आज श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां दर्शन के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। – योगी आदित्यनाथ

संबंधित खबरें...

Back to top button