ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के 56 मदरसों की मान्यता रद्द, जानें बोर्ड ने क्यों उठाया ये कदम

भोपाल। मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने राज्य के श्योपुर जिले में बंद पड़े 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है। बुधवार को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के मदरसा बोर्ड ने 80 मदरसों में से 56 की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें से 54 मदरसे राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने राज्य के सभी DEO को दिए निर्देश

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य भर के सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे कर्मचारियों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संचालित मदरसों का निरीक्षण करवाएं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। जो मदरसे नियमानुसार नहीं चल रहे हैं, उनकी मान्यता रद्द की जाए। इसके साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी तेजी से किया जाए।

मदरसा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन मदरसों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव भेजें, जो राज्य सरकार के नियमों के अनुसार संचालित नहीं हो रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि नियमानुसार संचालित नहीं हो रहे मदरसों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाने वाला अनुदान तत्काल बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Pooja Khedkar पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, कोई एग्जाम भी नहीं दे पाएंगी

संबंधित खबरें...

Back to top button