नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में अपने नए फिटनेस बैंड Realme Band 2 को लॉन्च कर दिया है। यह फिटनेस बैंड SpO2 सेंसर के साथ आता है। यूजर्स इसकी मदद से ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मॉनिटर कर सकते हैं। Realme Band 2 की बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
Realme Band 2 की भारत में कीमत
Realme Band 2 की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। यह सिर्फ एक ही कलर ब्लैक में मिलेगा। इसे 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Realme Band को 2020 में 1,499 रुपए में पेश किया गया था।
Realme Band 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस बैंड में 167×320 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ के साथ 1.4 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। बैंड 2 में कंपनी 18mm के यूनिवर्सल इंटरचेंजेबल स्ट्रैप ऑफर कर रही है। ऐसे में यूजर अपनी पसंद और मूड के हिसाब से स्ट्रैप को बदल सकते है। रियलमी के इस लेटेस्ट बैंड में 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल फेस मिलते हैं। खास बात है कि इस बैंड में यूजर अपनी पसंदीदा इमेज को भी डायल फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
हार्ट रेड मॉनिटर करने के लिए इस बैंड में GH3011 सेंसर दिया गया है। यह सेंसर यूजर के हार्ट रेट को लगातार मॉनिटर करता है। खास बात है कि हार्ट रेट बढ़ने के स्थिति में यह यूजर को अलर्ट भी करता है। यह बैंड 50 मीटर की गहराई तक वॉटर रजिस्टेंट है। फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में 90 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें क्रिकेट, हाइकिंग, रनिंग और स्विमिंग शामिल हैं।
बैंड 2 कोरियलमी लिंक एप से कनेक्ट करके स्लीप क्वॉलिटी का भी पता किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.1 मिलेगा। बैंड को आप ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं। बैंड में कंपनी 204mAh की बैटरी दे रही है, जो 12 दिन तक चल जाती है।