क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG : रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रचा इतिहास, इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह भारत की ओर से भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जेएससीए क्रिकेट मैदान रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को आर. अश्विन ने भारत की भूमि पर सबसे अधिक विकेट लेने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

अश्विन ने भारत में खेले अपने 59 टेस्ट मैच में 354 विकेट लेकर यह नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भारत भूमि पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने 63 टेस्ट मैच में कुल 350 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने रविवार को 35वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेकर भारत के अनिल कुंबले के सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने की बराबरी की। अनिल कुंबले ने भी टेस्ट मैच की एक पारी में 35 बार 5 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया था।

एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड

विश्व क्रिकेट में अब अश्विन से ज्यादा एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हैडली, शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधर के नाम है। हैडली ने 36 बार ,शेन वॉर्न ने 37 बार और मुथैया मुरलीधरन ने 67 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया था। अनिल कुंबले ने अपने कुल 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए थे। जबकि, अश्विन ने 99 टेस्ट मैच में 507 विकेट अब तक हासिल कर चुके हैं।

अपने देश में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

493 – श्रीलंका में मुरलीधरन।
434 – इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन।
351 – भारत में अश्विन।
319 – ऑस्ट्रेलिया में शेन वार्न।
261 – साउथ अफ्रीका में स्टेन इन।
229 – वेस्टइंडीज में कर्टनी वॉल्श।
224 – न्यूजीलैंड में टिम साउदी।
168 – पाकिस्तान में अब्दुल कादिर।

अश्विन के एशिया में 400 विकेट पूरे

अश्विन एशिया में 400 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, उनसे पहले ऐसा कमाल कुंबले ने किया था। एशिया में कुंबले ने कुल 419 विकेट चटकाए हैं। वहीं, मुरलीधरन एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने 619 विकेट एशिया में लेने में सफल रहे हैं।

307 रनों पर सिमटी भारत की पारी

भारत की टीम पहली पारी में 307 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड ने भारत पर 46 रन की बढ़त बनाई है। भारत की ओर से पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने शानदार 90 रन की पारी खेली तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए, इसके अलावा इंग्लैंड के शोएब बशीर ने 5 विकेट लेकर भारतीय पारी को 307 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test : तीसरे दिन का खेल समाप्त, स्टंप्स तक स्कोर 40/0; भारत अब जीत से 152 रन दूर

संबंधित खबरें...

Back to top button