
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन की दो बोगियों में रविवार सुबह आग लग गई। हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं है। भीलवाड़ा – अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन इंदौर जा रही थी। प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
धुआं उठते देख ट्रेन से उतर गए यात्री
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार, भीलवाड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन रोज की तरह सुबह 6:25 पर रतलाम से रवाना हुई। सुबह करीब 7:00 बजे ट्रेन प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच से धुआं उठते देखा और वे ट्रेन से नीचे उतर गए। कुछ ही देर में इंजन के हिस्से वाली बोगी और इसके बगल वाली बोगी ने आग पकड़ ली। जिसके बाद रेलवे प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि, डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा हुआ था। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
#मध्यप्रदेश : #रतलाम से #इंदौर जाने वाली भीलवाड़ा-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में प्रीतम नगर #रेलवे_स्टेशन के पास लगी #आग, सभी यात्री सुरक्षित : खेमराज मीणा, रेलवे पीआरओ@RailMinIndia @WesternRly #PeoplesUpdate @RatlamDRM #Fire #Train pic.twitter.com/JCT6Tp8Y5z
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2023
वहीं रलवे द्वारा दूसरी ट्रेन का इंतजाम कर यात्रियों को इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दें कि, डेमू ट्रेन का इंजन बोगियों के बीच में लगा हुआ था। प्रीतम नगर फ्लैग स्टेशन पर 09390 (रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर) मिडिल डीपीसी संख्या 16029 में आग लगी थी।
(इनपुट- हेमंत नागले)