
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप विवादों में घिर गई है। इस चैम्पियनशिप में महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। महिला प्रतियोगिता द्वारा बजरंगबली की मूर्ति के सामने टू-पीस में रैंप वॉक और डांस करने को लेकर रतलाम में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय भाजपा विधायक मुख्य अतिथि थे। कांग्रेस और हिंदू संगठनों ने इसपर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि, वो सभागृह को गंगाजल से धोकर पवित्र करेंगे। वहीं हिंदू संगठन का कहना है कि वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिससे यहां कि फिजा सुधरेगी।
क्या है पूरा मामला
रविवार को रतलाम में जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता रात 9:00 बजे तक चली। यह आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था। कार्यक्रम की शुरुआत में हनुमान जी का पूजन किया गया। विवाद उस वक्त हुआ जब महिला खिलाड़ियों द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए टू-पीस में रैंप वॉक और डांस किया गया। हिंदूवादी संगठनों को यह ना गवारा गुजरा और उन्होंने इसका विरोध प्रदर्शन किया।
#रतलाम : #नेशनल_बॉडी_बिल्डिंग_चैम्पियनशिप में भगवान हनुमान के सामने टू-पीस में महिला बॉडी बिल्डर ने किया रैंप वॉक। #कांग्रेस और #हिंदू_संगठनों ने जताई आपत्ति। कहा- सभागृह को #गंगाजल से धोएंगे#MPNews #PeoplesUpdate #FemaleBodybuilding #MadhyaPradesh @INCMP #BodyBuilding… https://t.co/RIOEpB7D8G pic.twitter.com/Mo87QYpM35
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 6, 2023
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप
इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि, चैम्पियनशिप के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और शहर के महापौर ने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है। बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डर का अश्लील प्रदर्शन हुआ।
माफी मांगें आयोजक: संस्कृति बचाओ मंच
संस्कृति बचाओ मंच ने रतलाम की महिलाओं के वेट लिफ्टिंग कार्यक्रम में परोसी गई अश्लीलता पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि, हनुमान जी के सामने इस प्रकार की अश्लीलता उचित नहीं है। आयोजकों को माफी मांगना चाहिए।
विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज करने की मांग!
पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि, विधायक सभागृह में 13वी जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, उससे पुरे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है। प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, वो शर्मनाक है। मातृशक्ति का इतना अपमान सहन नहीं किया जाएगा। अशालीन और भोंडा प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के चरित्र को उजागर करता है। नगर विधायक चेतन काश्यप इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे। आयोजक विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
(इनपुट – हेमंत नागले)