
रतलाम। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज ने बुधवार देर रात हाट रोड पुलिस चौकी को घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ‘सिर तन से जुदा…’ के नारे भी लगाए। आरोपी के खिलाफ FIR और बाद में गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने एफआईआर की कॉपी सौंपी और मुस्लिम समाज के लोगों ने माइक पर एफआईआर पढ़कर सुनाई, तब मामला शांत हुआ।
आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े लोग
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात इस्लाम और अल्ला को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए। आक्रोशित समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में रात 10 बजे प्रदर्शन करने हाट रोड स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे थे और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। लोगों की मांग थी कि जिसने आपत्तिजनक पोस्ट की है उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। हालात संभालने के लिए आस-पास के थाने के स्टाफ को बुलाया गया। देर रात करीब 12 बजे तक हंगामा चला। बताया जा रहा है कि जिस फेसबुक आईडी से टिप्पणी की गई है, उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया जाएगा।
#रतलाम में #सोशल_मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देर रात #मुस्लिम_समाज ने किया प्रदर्शन। हाट रोड पुलिस चौकी का किया घेराव, भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने लगाए 'सिर तन से जुदा…' के नारे। अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखें #VIDEO #Muslim #SocialMedia… pic.twitter.com/RtmslVzOOj
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 10, 2023
पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
देखते ही देखते आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और नारेबाजी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर माणक चौक और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं। सूचना पर एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौके पर गए और प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर मामला शांत करवाया। इस दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ युवकों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे लगाए।