इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम : अवैध शराब से भरी गाड़ी रोकने गए सैलाना विधायक से मारपीट, कमलेश्वर डोडियार ने वीडियो जारी कर कहा – मेरा गला दबाने का प्रयास किया

रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार मंगलवार रात अवैध शराब से भरी गाड़ी रोकने गए तो उनके साथ मारपीट हो गई। विधायक ने वीडियो जारी कर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया गया।

क्या है पूरा मामला?

ये मामला जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी छोड़िया गांव के पास का है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ शराब से भरी एक गाड़ी  को रोका और जब ड्राइवर से पूछताछ की तो विवाद हो गया। विधायक और उनके साथ आए लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट हुई।

विधायक डोडियार ने कहा-

मंगलवार रात विधायक डोडियार ने वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 6-7 दिनों से अवैध शराब के खिलाफ काम कर रहा हूं। मेरे क्षेत्र में हर गांव में डायरी के नाम पर अवैध शराब सप्लाई हो रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री और शासन के अधिकारियों को भी लिखा है। पिछले कुछ दिनों से अवैध शराब रोकने के लिए काम कर रहा हूं। डोडियार ने आज कहा कि आज शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शिवगढ़ बाजना की ओर से मनासा की ओर शराब सप्लाई करने के लिए एक गाड़ी जा रही थी। मैंने उसे परनाला गांव में रोका। ड्राइवर से पूछा तो मेरे और मेरे साथियों के साथ मारपीट की। मेरा गला दबाने का प्रयास किया। इसके बाद ड्राइवर तेज गति से शराब से भरी गाड़ी रतलाम बाजना रोड की ओर मोड़ दी। हमने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी, फिर पुलिस को सूचना दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पहले बाजना पुलिस को दी। इसके बाद बाजना पुलिस थाने से निकली और विवाद का क्षेत्र शिवगढ़ थाना क्षेत्र होने से पुलिस वापस लौट गई। मौके पर शिवगढ़ थाने की पुलिस पहुंची। बाद में विधायक और शराब से भरी गाड़ी का ड्राइवर शिवगढ़ थाने पर आए।  देर रात तक दोनों ओर से थाने पर आवेदन देने की बात कही जा रही थी। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।

पिकअप में थी सरकारी वेयरहाउस की शराब

जांच में सामने आया कि पिकअप में 130 पेटी अंग्रेजी शराब थी, जो जावरा के सरकारी वेयर हाउस से बाजना के केलकच्छ जा रही थी। शराब का परमिट भी था। फिल्हाल देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 19 February 2025 : फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि, पंचांग से जानें राहुकाल का समय और शुभ मुहूर्त

संबंधित खबरें...

Back to top button