लाइफस्टाइल

गर्मियों में पाना चाहते हैं सनबर्न से छुटकारा, जरूर ट्राई करें ये आसान से घरेलू उपाय

गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच स्किन को धूप से प्रोटेक्ट करना बहुत जरूरी होता है। धूप में निकलने की वजह से धूप का सीधा असर टैनिंग और सनबर्न के रूप में हमारी स्किन पर पड़ने लगता है। कई बार कड़ी धूप स्किन की कई बीमारियों का भी कारण बन जाती है। ऐसे में कुछ प्राकृतिक नुस्खे सनबर्न और टैनिंग से बचने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

धूप की वजह से होने वाली समस्या

गर्मी के मौसम में तेज धूप के चलते सूरज की यूवी रेज शरीर पर पड़ती हैं। इससे स्किन लाल या फिर काली हो जाती है और त्वचा पर जलन, सूजन, खुजली जैसी प्राब्लम्स देखने को मिलने लगती है। तेज धूप, पसीना और धूल मिट्टी के कारण स्किन और ज्यादा खराब हो जाती है।

दूध, शहद और नींबू

दूध, शहद और नींबू का रस भी सनबर्न के लिए काफी असरदार साबित होता है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक कटोरी में 2 चम्मच दूध लें।
  • 1 चम्मच शहद डालें।
  • आधे नींबू का रस मिलाएं।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • चेहरे को लगभग 25 मिनट तक वैसे ही रहने दें।
  • अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

बेसन, हल्दी और नींबू

बेसन, हल्दी और नींबू का रस मिलाकर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। दरअसल, इन सारी चीजों में कई ऐसे तत्त्व मौजूद होते हैं, जो टैनिंग को दूर करने में मदद करते है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें।
  • 1 चम्मच हल्दी डालें।
  • आधा नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इसमें हल्का पानी डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • जैसे ही चेहरा सूखने लगे, हाथो में पानी लगाकर पूरे चेहरे की अच्छे से मसाज करें।
  • अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

दही और हल्दी

दही और हल्दी दोनों ही काफी अहम चीजें होती हैं जो आप भी चेहरे पर जरूर लगाते होंगे।

कैसे इस्तेमाल करें

  • 1 कटोरी में 3 चम्मच दही लें।
  • 1 चम्मच हल्दी डालें।
  • अब दोनों चीजों को अच्छे तरह से मिला लें।
  • अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • जैसे ही सूख जाएं धो लें।

दही

दही को अन्य चीजों के साथ मिलाकर लगाने की सालाह कई बार दी जाती है, जिससे चेहरा साफ होता है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक कटोरी में एकदम ठंडा दही लें।
  • उन जगहों पर लगा लें जहां सनबर्न हुआ हो।
  • लगभग 20-25 मिनट तक रहने दें, फिर चेहरा धो लें।
  • दिन में कम से कम 2 बार ऐसा करें।

एलोवेरा

एलोवेरा एकदम नेचुरल होता है और उसमें कई ऐसे तत्त्व होते हैं जो चेहरे को ग्लो करने में मदद करते है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • एलोवेरा का जेल अपने चेहरे, पैर और गर्दन पर लगाएं।
  • लगभग 20-25 मिनट तक रहने दें।
  • अब फेस को ठंडे पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें- चेहरे पर अनचाहे बालों से हैं परेशान, ये होममेड फेस पैक हो सकते हैं मददगार

 

संबंधित खबरें...

Back to top button