इंदौरमध्य प्रदेश

रतलाम : आलोट के बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी भीषण आग, JCB से दीवार तोड़कर पाया गया काबू

रतलाम जिले के आलोट नगर के कारगिल तिराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। बैंक से धुआं और आग की लपटें निकलते देखा स्थानीय रहवासियों ने पुलिस और बैंक के अधिकारियों को सूचना दी। आलोट और ताल की दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग पर काबू पाने में परेशानी होने पर बैंक की दीवार तोड़कर रास्ता बनाया और आग को बुझाया गया।

राहगीर ने बैंक से धुआं उठता देखा

जानकारी के मुताबिक, आगजनी की घटना शनिवार तड़के करीब 5.30 बजे की है। बैंक के आगे से गुजर रहे एक व्यक्ति को बैंक से धुआं उठता नजर आया, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में ही आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

जेसीबी से तोड़ी दीवार

बैंक से आग लगने के बाद धुआं उठने से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। आगे तेजी से फैलने के चलते जेसीबी की मदद से बैंक की दीवार को तोड़कर रास्ता बनाया गया और आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक के अंदर लगी आग को बुझाने के लिए कोई विकल्प नहीं था। लिहाजा आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। बैंक मे शार्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है, जांच के बाद कारण सामने आएगा।

आग में कीमती सामान जला

आगजनी की घटना में बैंक का फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सामान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सामान भी जल गया। शुरुआत में आलोट की फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। इसके बाद ताल और जावरा से भी गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उधर, बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: हाथरस हादसा अपडेट : UP से ग्वालियर लाए गए कांवड़ियों के शव… ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, CM ने जताया दुख

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button