भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 42 नए केस; प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 233

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में प्रदेश में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि इंदौर में सबसे ज्यादा 22 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 233 पहुंच गई है।

प्रदेश में बढ़ता संक्रमण

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 42 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 22, भोपाल में 12, उज्जैन में 5, जबलपुर में 1, खंडवा में 1, खरगौन में 1 संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि इन 6 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में एक भी नया केस सामने नहीं आया है।

भोपाल में US से लौटे 3 लोग संक्रमित

राजधानी भोपाल में यूएस से लौटे 4 लोगों में से 2 बच्चे समेत 3 लोग संक्रमित मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं महिला को भी बूस्टर डोज भी लग चुका है।

इंदौर में एक्टिव केस 111

इंदौर में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है। NCDC (नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले 15 दिन में शहर में रोज 15 से 20 कोरोना मरीज मिल सकते हैं।

उज्जैन में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

उज्जैन में 5 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। बता दें कि संक्रमित पाए गए मरीजों में 4 मरीज एक ही परिवार के हैं। डॉक्टर के मुताबिक, जीडीसी में प्रोफेसर, उनकी पत्नी और दो बेटियों सहित 4 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

66% मरीज होम आइसोलेटिड

मध्यप्रदेश के 233 कोरोना एक्टिव केस में से 66% मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। वहीं 34% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.02% से बढ़कर 0.06% हो गया है।

रिकवरी रेट 98% से अधिक

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 648 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 7 लाख 82 हजार 883 लोग ठीक हो चुके है। बता दें कि कोरोना से अब तक 10 हजार 532 की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 18 मरीज ठीक हुए हैं। करीब 59 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। हालांकि रिकवरी रेट 98% से अधिक बताया जा रहा है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button