ताजा खबरराष्ट्रीय

RapidX Train : PM मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को दिखाई हरी झंडी, QR कोड स्कैन करके खरीदा पहला टिकट

गाजियाबाद। देश को पहली RAPID रेल (नमो भारत) मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम ने बटन दबाकर RRTS कनेक्ट ऐप की भी शुरुआत की, इसमें ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। प्रधानमंत्री ने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर पहला टिकट खरीदा और ट्रेन में सफर किया। देखें वीडियो…

केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन (RapidX Rail) का नाम ‘नमो भारत’ रखा है। 21 अक्टूबर से आम नागरिकों के लिए इनका परिचालन शुरू हो जाएगा

ट्रेन के पहले यात्री बनेंगे पीएम मोदी

रैपिडेक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने QR कोड स्कैन करके पहला टिकट खरीदा और ट्रेन के पहले यात्री बने। पीएम मोदी टिकट लेकर ट्रेन में बैठे, उन्होंने साहिबाबाद से दुहाई डिपो और दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक 34KM ट्रैवल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरसीटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इसके बाद वसुंधरा में पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

160 KM/H की रफ्तार से चलेगी देश की पहली रैपिड रेल

पीएम आरआरटीएस गलियारे के तहत दिल्ली एनसीआर से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक चलने वाली इस ट्रेन के कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। पहले चरण में 17 किलोमीटर के लिए इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। वंदे भारत की तर्ज पर इसे नमो भारत ट्रेन नाम दिया गया है। रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) एक हाई-स्पीड, हाई-फ़्रीक्वेंसी परिवहन प्रणाली है, जो 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इसका 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच निर्माणाधीन है।

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इससे दिल्ली से मेरठ तक का सफर एक घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकेगा।
  • ट्रेन में सुरक्षित और आरामदायक आवागमन के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई 2×2 ट्रांसवर्स सीटिंग सुविधा है।
  • ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप जैसी कई यात्री-केंद्रित विशेषताएं होंगी।
  • RapidX ट्रेन में 6 डिब्बे हैं, जिसमें एक बार में करीब 1700 लोग सफर कर सकेंगे।
  • ट्रेन में लोगों को साधारण और प्रीमियम क्लास की सुविधा दी जाएगी। साधारण क्लास का न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 50 रुपए होगा। वहीं प्रीमियम क्लास का न्यूनतम किराया 40 रुपए और अधिकतम किराया 100 रुपए होगा।
  • हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें हैं।
  • रैपिडएक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है, जो प्रीमियम कोच के बाद दूसरा कोच होगा।
  • ट्रेन के दूसरे कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं। इसके अलावा प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं।
  • रेल कोच के आखिरी डिब्बे में स्ट्रेचर का इंतजाम किया गया है। अगर किसी मरीज को मेरठ से दिल्ली रेफर किया जाता है, तो इसके लिए एक अलग कोच की व्यवस्था है ताकि कम कीमत में मरीज को पहुंचाया जा सके।

2025 तक पूरा हो जाएगा RapidX ट्रेन का काम

पहले चरण में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई-डिपो स्टेशन पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में इस प्रोजेक्ट को दुहाई से मेरठ तक बढ़ाया जाएगा और तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के बीच काम होगा। दिल्ली से मेरठ के बीच RapidX ट्रेन का काम साल 2025 तक पूरा हो जाएगा।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच RapidX का 82 किमी लंबा कॉरिडोर निर्माणाधीन है, जिसकी कुल लागत 30,000 करोड़ रुपए से अधिक है।

कब से कब तक चलेगी रैपिड रेल

रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच होगा। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे शुरू होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेनें 17 किलोमीटर की दूरी महज 12 मिनट में पूरी करेंगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button