
हेमंत नागले, इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र के अपोलो टावर स्थित काम करने वाली एक युवती यूपी से आरोपी द्वारा पहले दोस्ती की गई और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। जब युवती को धर्म परिवर्तन के लिए आरोपी ने दबाव डाला तो पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले में एसीपी स्तर के अधिकारी अब जांच कर रहे हैं।
दोनों में दोस्ती बाद हुआ प्यार
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, तुकोगंज थाना क्षेत्र के अपोलो टावर में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि लाला उर्फ अरबाज नाम का एक आरोपी कुछ समय पहले उससे खरीदारी के दौरान मिला। दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों में प्रेम हो गया। आरोपी द्वारा पहले युवती को अपना हिंदू नाम बताया गया था, जिससे कि युवती आरोपी से प्रेम करने लगी। लेकिन, पीड़िता जैसे ही उसके प्रेम जाल में फंसी अरबाज ने उसे धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।
#इंदौर : #तुकोगंज_थाना_क्षेत्र में आरोपी ने पहचान छुपाकर युवती से दोस्ती की और अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव। #पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया : #राजेश_रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/v7RXMDkewu
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 5, 2023
युवती को जैसे ही यह जानकारी लगी कि जिससे वह प्रेम कर रही थी, उसका नाम अरबाज है। वह उसे अब धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है तो पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस द्वारा आरोपी अरबाज को हिरासत में ले लिया गया है।
शहर में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे
पुलिस अधिकारियों की मानें तो शहर में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां पर हिंदू संगठन द्वारा लगातार लव जिहाद के मामलों को लेकर शहर में कई मुहिम छेड़ी जा रही है। वहीं अब पुलिस द्वारा भी लव जिहाद के मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल पर ब्राह्मण महाकुंभ में यह हिदायत दे चुके हैं कि अब प्रदेश में लव चलेगा लेकिन जिहाद बिल्कुल नहीं चलेगा, जिसके चलते अब इंदौर पुलिस अधिकारी लगातार ऐसे मामलों को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पहले 500 का डलवाया पेट्रोल, फिर पंप कर्मचारी से 15 हजार छीनकर हुए फरार