
इंदौर। अनुभूति विजन सेवा संस्थान में 4 वर्षों से रह रही मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मासूम 6 माह की गर्भवती बताई जा रही है। मासूम का परिवार और कुछ संस्थाओं ने थाने में इसकी शिकायत की। लसूड़िया थाने ने जीरो पर मामला दर्ज कर विजयनगर थाने को पूरा केस भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मासूम मानसिक रूप से दिव्यांग है
जानकारी के मुताबिक, माता-पिता गरीब होने के चलते 16 वर्षीय मासूम 4 सालों से अनुभूति विजन सेवा संस्थान में रह रही थी। मां सब्जी बेचने का काम करती है। 16 वर्षीय मासूम मानसिक रूप से दिव्यांग बताई जा रही है। परिवार को जब पता चला कि, मासूम 6 माह की गर्भवती है तब इसकी शिकायत लसूड़िया थाने में की गई। जहां जीरो पर मामला दर्ज कर इस केस को विजयनगर थाना पुलिस को सौंपा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।