ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर Ramoji Rao का निधन, 5 जून से हॉस्पिटल में भर्ती थे; PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

हैदराबाद। ईनाडु मीडिया ग्रुप के चेयरमैन और रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन हो गया। वे 87 साल और कई दिनों से हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे। हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने शनिवार तड़के 3.45 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण 5 जून को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वे आईसीयू में भर्ती थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क,  रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। जहां परिवार, मित्र और करीबी लोग दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे।

पीएम मोदी ने जताया शोक

रामोजी राव के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, ”श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।

रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

कौन थे रामोजी राव?

  • रामोजी राव एक सफल उद्यमी, फिल्म निर्माता और मीडिया टायकून थे। 16 नवंबर, 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेडापारुपुडी गांव में एक किसान परिवार में रामोजी राव का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था।
  • उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा थीम पार्क और फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी बनाया था। पद्मविभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी। रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में कई सौ एकड़ में फैली हुई है, जहां अबतक हजारों फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है।
  • उनके बिजनेस एम्पायर में मार्गादारसी चिट फंड, ईनाडु न्यूजपेपर, ईटीवी नेटवर्क, रामादेवी पब्लिक स्कूल, प्रिया फूड्स, कलंजलि, उषाकिरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं।
  • पत्रकारिता, साहित्य, सिनेमा और शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, भारत सरकार ने उन्हें 2016 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

ये भी पढ़ें- कुलविंदर कौर का अकाउंट फेक या ओरिजिनल…? कंगना के थप्पड़ कांड के बाद छिड़ी बहस

संबंधित खबरें...

Back to top button