ताजा खबरराष्ट्रीय

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ: अयोध्या में तीन दिन का उत्सव, 50 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसको लेकर वहां तीन दिवसीय भव्य उत्सव आज से शुरू हो गया है। पूरा अयोध्या धाम राममय नजर आ रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत भी अयोध्या पहुंचेंगे। यह भव्य उत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, जहां संगीत और कला जगत की हस्तियां शामिल होंगी।

भव्य लाइटिंग और 50 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया गया है। पूरे मंदिर परिसर में भव्य लाइटिंग की गई है। रामजन्मभूमि पथ और रामपथ को भी सजाया गया है। वहीं नगर निगम की ओर से कार्यक्रम को देखते हुए पेड़ों पर भी झालर लाइट लगाने का काम किया गया। इस विशेष मौके पर रामलला के लिए खास वस्त्र भी तैयार किए गए हैं।

नामी गिरामी हस्तियां देंगी अपनी प्रस्तुति

भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जा रही है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है। पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसमें गीत-संगीत, कला व साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी।

तीन दिन तक वीआईपी पास रहेंगे निरस्त

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम को देखते हुए तीन दिन तक सभी तरह के वीआईपी पास निरस्त रहेंगे। अंगद टीला पर रामलला के श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण दिखाएगी। मंत्र जाप के प्रसारण और रिकॉर्डिंग की जबर्दस्त मांग है। रिकार्डिंग की लालसा रखने वाले प्रतिष्ठितजनों के लिए ट्रस्ट ने बड़ी संख्या में पेन ड्राइव खरीदी है।

 

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button