ताजा खबरराष्ट्रीय

Jharkhand News : रामगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पर पलटा ट्रक, चालक सहित 4 बच्चों की मौत

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके बाद वो पलट गया। हादसे में ऑटो चालक सहित गुडविल मिशन स्कूल तिरला के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रामगढ़ के गोला स्थित मठवाटांड दामोदर रेस्टोरेंट के पास बुधवार (8 जनवरी) सुबह हुआ। आलू लदा एलपी ट्रक बोकारो से गोला की ओर आ रहा था। तभी गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर ही पलट गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे के समय ऑटो में कुल 11 लोग सवार थे। घायलों के नाम का अभी तक नहीं पता चल पाया है। वहीं हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनकी पहचान हो गई है। हादसे में मृत लोगों की पहचान-

  • छह साल के अनमोल कुमार (पिता करण महतो)
  • छह साल के आशीष कुमार (पिता नेमधारी महतो)
  • ऑटो चालक 27 वर्षीय शरफ़राज अंसारी
  • मृत एक अन्य बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है

13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश

जानकारी के मुताबिक, बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने केजी से 8वीं तक की कक्षाएं 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। स्कूल बंद रखने का यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों पर लागू रहेगा। इसके बावजूद भी सरकार के आदेश को ताख पर रखकर गुडविल मिशन स्कूल तिरला क्लासेस कैसे संचालित कर रहा था।

ये भी पढ़ें- असम कोयला खदान हादसा : 100 फीट तक पहुंचा पानी का लेवल, 48 घंटे बाद एक शव निकाला; अभी भी फंसे हैं 8 मजदूर

संबंधित खबरें...

Back to top button