ताजा खबरराष्ट्रीय

अपने बयान पर रमेश बिधूड़ी ने दी सफाई, कहा- मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं

नई दिल्ली। भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा में प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की, जिससे सियासी बवाल खड़ा हो गया। बिधूड़ी के बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) समेत कई विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा। विवाद बढ़ने पर रमेश बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान लालू यादव के बयान के संदर्भ में था, अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।

बिधूड़ी ने पेश की सफाई

विवाद बढ़ने पर रमेश बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान लालू यादव के बयान के संदर्भ में था। उन्होंने कहा, “अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। कांग्रेस पहले लालू यादव से माफी की मांग करे, जिन्होंने हेमा मालिनी के गालों वाली टिप्पणी की थी।”

क्या था रमेश बिधूड़ी का बयान

जनसभा को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा, “लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।” इस बयान के बाद विपक्ष ने इसे महिला विरोधी और अशोभनीय करार दिया।

कांग्रेस का तीखा पलटवार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने लिखा, “यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार भाजपा के नेताओं में झलकते हैं।”

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या भाजपा की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री या प्रधानमंत्री मोदी इस बयान पर चुप्पी तोड़ेंगे। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के साथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से माफी की मांग की।

दिल्ली सीएम ने बीजेपी को महिला विरोधी बताया

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए कहा, “भाजपा की मानसिकता महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और अपमानजनक है। रमेश बिधूड़ी का बयान इस बात का प्रमाण है। अगर भाजपा के नेता महिलाओं के प्रति ऐसी राय रखते हैं, तो वे दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे?” उन्होंने जनता से अपील की कि वे चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दें।

ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का कहर, यूपी-बिहार में 10 की मौत, दिल्ली में फ्लाइट और ट्रेन सेवा बाधित

संबंधित खबरें...

Back to top button