ताजा खबरराष्ट्रीय

Bahraich Violence : प्लास से नाखून उखाड़े, करंट भी लगाया, फिर मारी 35 गोलियां… राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख रूह कांप जाएगी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई खौफनाक खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल को गोली मारने से पहले बहुत बर्बरता से यातनाएं दी गईं। प्लास से उसके नाखून खींचे गए, उसे बिजली के झटके दिए गए और फिर 35 गोलियों से छलनी कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हर कोई हैरान है।

ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी हत्या से पहले उसे दर्दनाक यातनाएं दी गईं। प्लास से नाखून खींचने के अलावा, उसे बार-बार बिजली के झटके दिए गए, जिससे उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, मौत के बाद भी उसके शरीर पर 35 गोलियों के निशान मिले हैं। राम गोपाल की मौत की वजह बिजली का करंट और गंभीर ब्रेन हेमरेज था। पोस्टमार्टम में यह भी पाया गया कि राम गोपाल के शरीर और सिर पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे। उसकी आंखों के पास किसी नुकीली चीज से भी हमला किया गया था।

मूर्ति विसर्जन के दौरान किया गया अगवा

यह घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान की है। बहराइच के रेहुआ मंसूर गांव का राम गोपाल मिश्रा जुलूस में शामिल था। जुलूस जब एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था, तब दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि राम गोपाल ने एक इमारत पर चढ़कर वहां लगे हरे झंडे को उतारकर भगवा झंडा फहरा दिया। इसके बाद भीड़ में से कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और एक घर में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

हत्या के बाद भड़की हिंसा

राम गोपाल की मौत के बाद बहराइच के महाराजगंज में हालात बेकाबू हो गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घरों और वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। अगले दिन जब राम गोपाल का शव गांव पहुंचा, तो गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों, नर्सिंग होम और बाइक शोरूम में आगजनी की।

इंटरनेट सेवा बंद

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया है। खुद एसटीएफ प्रमुख ने पिस्टल लेकर सड़कों पर मोर्चा संभाला।

ये भी पढ़ें- CM Omar Abdullah Oath : उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, सुरेंद्र चौधरी डिप्टी, कैबिनेट में शामिल नहीं हुई कांग्रेस

संबंधित खबरें...

Back to top button