
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अज्जैन में ‘रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव’ के अलग-अलग कार्यक्रमों में सहभागिता की। कार्यक्रम में बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर अपार स्नेह और आशीर्वाद की वर्षा की। सीएम डॉ. यादव ने उज्जैन पहुंचने के बाद बाबा महाकाल की नगरी में केशव नगर मंडल द्वारा शिवांजलि गार्डन, पंडित दीनदयाल मंडल के सुमन गार्डन और उज्जैन के ग्राम पंवासा स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित ‘रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव’ के कार्यक्रमों में शिरकत किया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के केशव नगर मंडल में शिवांजलि गार्डन में ‘रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव’ कार्यक्रम के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में बहनों ने कलाई पर रेशम की डोर बांधकर अपार स्नेह और आशीर्वाद की वर्षा की। इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा कि वे समस्त लाड़ली बहनों के जीवन को सुख-समृद्धि से भरने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर धन्य कर दिया : सीएम
डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में पंडित दीनदयाल मंडल के सुमन गार्डन में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में भी सहभागिता कर मन हर्षित है। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उनकी प्यारी बहनों ने उनके हाथ पर रक्षासूत्र बांधकर उन्हें धन्य कर दिया है। बहनों का जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे, इसी दिशा में निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
बहनों ने भेंट की विशाल राखी
मुख्यमंत्री को उज्जैन के ग्राम पंवासा स्थित रघुनंदन गार्डन में आयोजित ‘रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में बहनों ने विशाल राखी भेंट कर और हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर उज्जैन मुकेश टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
राखी के बदले सीएम ने दिया बहनों को रिटर्न गिफ्ट
साड़ी, सुहाग की सामग्री जिसमें चूड़ी, मेहंदी, हल्दी, बिंदियां, बिछिया आदि और सांची मिठाई पेड़ा का छोटा पैकेट को झोले में पैक कर लाड़ली बहन जो सीएम मोहन यादव को राखी बांध रही है। उन्हें सीएम की ओर से रिटर्न गिफ्ट दिया गया।