बॉलीवुडमनोरंजन

‘गंगूबाई’ स्टाइल में पुलिस स्टेशन से बाहर निकलीं राखी सावंत, दर्द बयां कर बताया- मां की कंडीशन क्रिटिकल है

मुंबई। सोशल मीडिया पर हर समय छाई रहने वाली बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को गुरुवार को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था। कई घंटों चली पूछताछ के बाद राखी को छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, राखी के खिलाफ मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस में शिकायत की थी। उन पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के इस्तेमाल का आरोप लगा था। वहीं, अब राखी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपना दर्द बयां किया है।

गंगूबाई स्टाइल में बाहर आईं राखी

लंबी पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए राखी सावंत ने मीडिया के सामने सिर ऊंचा करके गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इस दौरान राखी हिजाब पहने हुए नजर आईं। राखी अपने पति के साथ स्टेशन से बाहर आईं और अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंची थीं।

राखी ने शेयर किया पोस्ट

राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाओं का इजहार किया। पोस्ट में लिखा है, दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती आंसू हैं। यह एक प्रतिशत पानी और 9 प्रतिशत फीलिंग से बनता है। किसी को दुख पहुंचाने से पहले दो बार सोचो। इसके साथ कैप्शन में राखी ने लिखा- सच।

https://www.instagram.com/p/Cnmwj4IPaaF/?utm_source=ig_web_copy_link

जानें पूरा मामला

दरअसल, कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया था कि राखी और वकील फाल्गुनी ने मीडिया के सामने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका अश्लील वीडियो दिखाया था। मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के अंतर्गत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। राखी और शर्लिन के बीच तकरार तब शुरू हुई थी, जब शर्लिन ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि मीटू के आरोपी की ‘बिग बॉस’ में एंट्री नहीं होनी चाहिए। इसके बाद राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट किया और शर्लिन पर घिनौने आरोप लगाए थे। दोनों तब से एक-दूसरे को भला-बुरा कहते नजर आते रहे हैं। फिलहाल राखी पुलिस हिरासत में हैं। देखते हैं कि राखी और शर्लिन के बीच छिड़ी ये जंग कहां खत्म होती है।

ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने राखी सावंत को किया गिरफ्तार, शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर कार्रवाई

मां की कंडीशन है क्रिटकल

पुलिस स्टेशन से निकलते ही राखी सावंत अपनी बीमार मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं। मीडिया से बातचीत में राखी ने कहा कि, मां की कंडीशन खराब है। मां के बारे में जानने के बाद राखी का बीपी भी लो गया था। हाल ही में राखी ने बताया था कि, उनकी मां कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और मुकेश अंबानी ने उनके इलाज में मदद भी की है। इस मुश्किल वक्त में राखी के पति आदिल खान उनके साथ नजर आए।

मनोरंजन जगत की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button