ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajya Sabha Election 2024 : BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की; गुजरात से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र से पूर्व CM अशोक चव्हाण को मिला टिकट

नई दिल्लीभारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए एक नई सूची जारी की। पार्टी ने गुजरात से जेपी नड्डा, महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि कांग्रेस में लगभग चार दशक बिताने वाले चव्हाण एक दिन पहले ही मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा ने गुजरात से चार और महाराष्ट्र से तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की। जेपी नड्डा के अलावा गुजरात से प्रसिद्ध हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक और जसवंत सिंह परमार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र से चव्हाण के अलावा मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया है।

राज्यसभा की 56 सीटों के 27 फरवरी को चुनाव

राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। जरूरत पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला (गुजरात) तथा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (महाराष्ट्र) का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है। हालांकि, पार्टी की ओर से इन नेताओं की राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है। ऐसी चर्चा है कि पार्टी इन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है।

ये भी पढ़ें- MP Rajya Sabha Election 2024 : भाजपा ने राज्यसभा के लिए एमपी से प्रत्याशी घोषित किए; डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर के नामों का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button