
मप्र के राजगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मांगीलाल गुर्जर के साथ गांव के लोगों ने पुराने विवाद पर मारपीट की। मारपीट में घायल गुर्जर की भोपाल ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए सिविल अस्पताल ब्यावरा में जमकर हंगामा किया।वहीं पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: MP में राम नवमी पर हादसा : यहां हाईटेंशन लाइन से टकराया झंडा, करंट की चपेट में आने से 6 लोग झुलसे
क्या है मामला ?
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 9:45 बजे 100 डायल पर सूचना मिली कि हाइवे से लगे ग्राम बरखेड़ी में पाइप चोरी की बात पर परिवारिक विवाद हुआ है। डायल 100 वाहन के द्वारा घायल अवस्था में विहिप के जिलामंत्री मांगीलाल गुर्जर (32) निवासी बरखेड़ी को घायल अवस्था में देहात ब्यावरा थाना लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना परिजन व संगठन के पदाधिकारियों को दी गई। सूचना पर परिजन व संगठन के कार्यकर्ता उन्हें भोपाल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रविवार अल सुबह श्यामपुर के नजदीक उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में किया हंगामा
इधर, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य अनुशांगिक संगठनों के लोगों व समर्थकों, स्वजनों ने सुबह सिविल अस्पताल ब्यावरा में हंगामा करते हुए देहात थाना पुलिस पर भी मांगीलाल के साथ मारपीट करने व उपचार नहीं कराने के आरोप लगाए। परिजन व संगठन के पदाधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हंगामा किया। एएसपी की समझाइश के बाद मामले को शांत किया गया।
इन लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज
विहिप, बजरंगदल, भाजपा, सहित स्वजनों के हंगामें के बाद पुलिस ने गांव के ही आठ लोगों पर मारपीट करते हुए हत्या करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मांगीलाल के काका लक्ष्मीनारायण की शिकायत पर रामराज पिता दौलतसिंह, आजाद पिता दौलतसिंह, लाखनसिंह पिता प्रतापसिंह, घनश्याम पिता प्रतापसिंह, भगतराम पिता घनश्यामसिंह, रामबाबू पिता घनश्यामसिंह, हेमराज पिता लाखनसिंह व जगमोहन पिता लाखनसिंह, सर्व जाति गुर्जर, निवासी बरखेड़ी थाना देहात ब्यावरा के खिलाफ खिलाफ धारा 302,147,149 के तहत प्रकरण दर्ज किया। जिसमें 2 लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।