
नई दिल्ली। आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) डिवीजन के ग्लोबल हेड के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ बनाया है। हालांकि, गोपीनाथन 15 सितंबर, 2023 तक पद पर बने रहेंगे।
22 साल TCS में रहे गोपीनाथन
टीसीएस ने गुरुवार को कहा कि ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में शानदार 22 साल के करियर और पिछले 6 साल से प्रबंध निदेशक तथा सीईओ के रूप में कार्यरत राजेश गोपीनाथन ने अपने अन्य कार्यों के लिए पद से हटने का निर्णय किया है। टीसीएस ने मौजूदा अध्यक्ष और बीएफएसआई कारोबार समूह के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है। बयान के अनुसार- निदेशक मंडल ने कृतिवासन को सीईओ मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति 16 मार्च, 2023 से प्रभावी होगी। वह शीर्ष पद पर सुचारू बदलाव को लेकर राजेश गोपीनाथन के साथ काम करेंगे और अगले वित्त वर्ष में उन्हें प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर नियुक्त किया जाएगा।
70 बिलियन डॉलर बढ़ा मार्केट कैप
गोपीनाथन ने कहा- प्रतिष्ठित संगठन में पिछले 6 वर्षों का नेतृत्व सबसे अधिक समृद्ध और पूर्ण रहा। इस दौरान राजस्व में 10 बिलियन डॉलर से अधिक और मार्केट कैप में 70 बिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है।