ताजा खबरराष्ट्रीय

यतो धर्मस्ततो जयः सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ा रिकॉर्ड चढ़ावा, भंडार से निकले 19.45 करोड़ कैश और सोने-चांदी के जेवर

चित्तौड़गढ़। सुप्रसिद्ध मेवाड़ के श्री कृष्णधाम कहे जाने वाले श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पिछले एक महीने में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर धन राशि और सोना चांदी का चढ़ावा चढ़ाया है। सांवलिया सेठ के भंडार और भेंट कक्ष में भक्तों की ओर से कुल 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए का चढ़ावा आया है, जिसमें 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपए भंडारे में चढाए गए थे। जबकि 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपए भेंट कक्ष के कार्यालय में नकदी और मनी ऑर्डर के रूप में प्राप्त हुए। साथ ही कुल 320 ग्राम से ज्यादा सोना, 95 किलो 500 ग्राम से ज्यादा चांदी चढ़ाई गई है।

अभी तक 5 राउंड की गिनती हुई

बता दें कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खुलने के साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में चढ़ाई रकम और सोने चांदी की गणना शुरू की गई थी। अभी तक 5 चरणों में गणना पूरी होने के बाद आज मंदिर मंडल समिति की ओर से प्राप्त राशि और सोने चांदी के तोल के आंकड़े सार्वजनिक किए गए है।

देखें वीडियो…

छोटे नोट और सिक्कों की गिनती बाकी

मंदिर में अब छोटे नोट और सिक्कों की गिनती बाकी है। प्रशासन की ओर से फैसला लेने के बाद इनकी गिनती होगी। यह दान राशि अब तक की सबसे ज्यादा है। मंदिर में दान राशि की हर महीने गिनती की जाती है। अगस्त महीने की दान राशि की 1 सितंबर को गिनती होनी थी। उस दिन मंदिर में भीड़ ज्यादा होने के कारण गिनती रोक दी गई थी। इसकी बाद 2 सितंबर को अमावस्या पड़ने के कारण गिनती नहीं हो सकी। 3 सितंबर को पहला राउंड, 4 सितंबर को दूसरा, 5 सितंबर को तीसरा, 6 सितंबर को चौथा और 7 सितंबर को पांचवें राउंड की गिनती हुई।

पिछले 6 महीनों का चढ़ावा इस प्रकार

महीना नकदी सोना चांदी
मार्च 18.55 863.83 ग्राम 99.573 किलो
अप्रैल 5.91 374 ग्राम 14 किलो
मई 17.93 701.5 ग्राम 88.7 किलो
जून 17.12 1.850 ग्राम 68 किलो
जुलाई 19.07 505.5 ग्राम 88.877 किलो
अगस्त 18.29 577.915 ग्राम 357.775 किलो

संबंधित खबरें...

Back to top button