ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajasthan Road Accident : कार और पिकअप वाहन की टक्कर, पिता-बेटे सहित तीन लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के अनूपगढ़ कस्बे के पास शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और पिकअप वाहन की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पिता-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त

पिकअप चालक करणी सिंह ने बताया कि वह घडसाना से अनूपगढ़ की ओर सब्जी लेकर पिकअप वाहन जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे-911 पर 15ए गांव के बस अड्डे के पास एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवारों को बाहर निकालने में काफी समस्या आई।

मृतकों की हुई पहचान

कार में सवार चालक प्रभु, उसके पिता ओमप्रकाश और एक अन्य रिश्तेदार बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ सफर कर रहा किशोर प्रशांत घायल हो गया। वहीं, पिकअप चालक करणी सिंह (32) भी घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button