
राजस्थान के पाली में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे भंडारे की तरफ जा रहे लोगों (जातरुओं) को रौंद दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि, जोधपुर संभाग के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में बांडाई पुलिया-दलपतगढ़ के बीच रामदेवरा पर जातरुओं के लिए भंडारा लगा हुआ था। रात करीब एक बजे भीलवाड़ा के लोगों का जत्था रामदेवरा जाते समय यहां ठहरा। सभी सड़क किनारे बने टेंट की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर लोगों को रौंदते हुए निकल गया।
भीलवाड़ा के थे सभी
हादसे में भीलवाड़ा के तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान 2 और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद पैदल जा रहे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हादसे का शिकार हुए लोग भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बच्चे ने रख दिया पैर तो फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, मां ने बचा ली जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
मृतकों के नाम
SHO रोहट उदयसिंह ने बताया कि हादसे में भीलवाड़ा जिले के खेमाणा (रायपुर) निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल, गिरधारी पुत्र रोशनलाल, पवन पुत्र लादूराम भील, पारस पुत्र कैलाशराम, सुशीला पत्नी रतन कालबेलिया की मौत हो गई।