
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट्स police.rajasthan.gov.in, recruitment2.rajasthan.gov.in, sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
32 जिलों में 2 पारी में होगा एग्जाम
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक होगी। दो पारी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजान किया जाएगा। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर
राजस्थान में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगेंगे। इससे पूरे राज्य में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस, फोटो ID कार्ड दिखने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘गेट एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें।