ताजा खबरराष्ट्रीय

उदयपुर में 2 छात्रों के झगड़े के बाद बवाल, कार में लगाई आग, शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़-पथराव, धारा 144 लागू

राजस्थान। राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद बवाल मच गया। घटना का विरोध कर रही हिंसक भीड़ ने शॉपिंग मॉल में पथराव और तोड़फोड़ की। सड़क पर खड़ी कारों को आग के हवाले कर दिया गया। जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।

दो छात्रों के बीच झगड़ा, चाकू से किया हमला

दरअसल, यह घटना तब शुरू हुई जब शहर के एक सरकारी स्कूल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इस दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल ले जाया गया। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अधिक खून बहने के कारण उसे बिना देरी किए आईसीयू में एडमिट किया गया। डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में घायल छात्र को इलाज किया जा रहा है। छात्र की स्थिति स्थिर है।

इस वारदात का विरोध कर रहे लोगों को पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ने की कोशिश की है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1824435084218233255

नाबालिग छात्र हिरासत में, पिता से पूछताछ जारी

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उसके पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामला गंभीर है, जिसकी जांच को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।

शॉपिंग मॉल पर पथराव, गाड़ियों के भी शीशे तोड़े

अफवाहों पर ध्यान न दें – कलेक्टर

कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा जल्द ही रिकवर हो जाएगा। शहर में फैल रही तरह-तरह की अफवाहों को आप प्रशासन के माध्यम से पहले वेरिफाई करें। माहौल खराब करने के लिए लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं।

एक ही क्लास में पढ़ते हैं दोनों छात्र

जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने कहा कि दोनों नाबालिग छात्रों की उम्र करीब 15 साल है। दोनों छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हैं। छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, स्कूल में जब लंच हुआ तभी दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

शहर में हर जगह पुलिस बल तैनात

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में हर जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है। उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर में करीब 15 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। लोगों से अपील है कि वो क्षेत्र में शांति बनाएं रखें। धारा 144 की पालना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस : देशभर में फूटा गुस्सा, MP सहित तमाम राज्यों में डॉक्टर हड़ताल पर, जानिए कहां क्या असर

संबंधित खबरें...

Back to top button