
जयपुर। शीशमहल, गोल्डन थीम, दीवारों में चांदी और पीतल का काम समेटे शाही अंदाज का यह कोई फाइव स्टार होटल नहीं है, बल्कि हम बात कर रहे हैं राजस्थान की शाही ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ की। यह आज से अपने शाही सफर पर है। ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ लग्जरी ट्रेन राजस्थान की शाही विरासत और सांस्कृतिक परंपराओं को समेटे है। बता दें, इसके 7 दिन का किराया 39 लाख रुपए तक है। इसे राजस्थान पर्यटन विकास निगम की तरफ से संचालित किया जा रहा है।
क्यों खास है ‘पैलेस ऑन व्हील्स’
- ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ ट्रेन को किसी चलते-फिरते महल के रूप में तैयार किया गया है। इसकी सवारी राजशाही परंपरा का अनुभव कराएगी।
- ट्रेन के कोच बिलकुल लग्जरी होटल के कमरों की तरह है, जहां टीवी, इंटरनेट जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
- ट्रेन में साधारण से लेकर डीलक्स कमरों तक की व्यवस्था की गई है।
- सात दिनों के इस सफर में यह राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों को कवर करेगी, जिसमें जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा शहर शामिल हैं।
- ट्रेन में दो शानदार रेस्टोरेंट की व्यवस्था है।
- इसमें इंडियन फूड के साथ-साथ राजस्थानी, मुगलाई, चाइनीज, थाई और मैक्सिकन व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा यात्रियों के लिए इसमें एक बार की भी व्यवस्था होगी।
- इस शाही सवारी के दौरान यात्री ट्रेन में स्पा, सैलून, और जिम जैसी सुविधाओं का सुख उठा सकेंगे। यह सुविधाएं यात्रा के दौरान यात्री को तरोताजा और रिलैक्स महसूस रखने में मदद करेगी।
- कीमत की बात करें तो, इस ट्रेन की शाही यात्रा के लिए एक रूम (केबिन) का सबसे सस्ता पैकेज 12 लाख रुपए से शुरू होकर सबसे महंगा 39 लाख रुपए तक जाता है।
- इस शाही अनुभव के लिए यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
- ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ की पहली यात्रा में 30 विदेशी मेहमान शाही यात्रा का तजुर्बा लेंगे।
‘पैलेस ऑन व्हील्स’ केवल एक लग्जरी ट्रेन नहीं है, बल्कि यह भारत की शाही परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया के सामने लाने का एक बेहतरीन जरिया भी है।