ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajasthan News : जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत, 8 घायल

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बोरानाडा क्षेत्र में एक फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पुलिस-प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। नगर निगम की आपदा राहत टीम द्वारा  रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा करीब 3 बजे हुआ। जब रेस्क्यू शुरू हुआ तो अंधेरा था और मलबा बिखरा हुआ था। लोगों की आवाज सुनकर बचाव दल उन्हें बाहर निकाल रहा था।

टीन शेड पर गिरी फैक्ट्री की दीवार

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कल शाम से हो रही तेज बारिश के कारण बोरानाडा स्थित न्यू महालक्ष्मी फैक्ट्री में पानी भर गया था। आज तड़के फैक्ट्री की दीवार ढहकर वहां टीन शेड पर गिर गई। मृतकों में दो महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान प्रतापगढ़ जिले के निवासी नंदू मीणा (45), सुनीता (32) और मंजू (35) के रूप में हुई है। घायलों में पांसुराम (32), संजय (23), मांगीबाई (50), पवन (19), शांति (33), दिनेश (34), हरीराम (28), पूरी पत्नी दिनेश और दिनेश पुत्र गंगाराम शामिल हैं।

प्रशासन ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारवालों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : पुलवामा के अवंतीपोरा में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद; राजौरी और अखनूर में घुसपैठ की कोशिश

संबंधित खबरें...

Back to top button