ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajasthan Politics : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम और विधानसभा स्पीकर का भी ऐलान

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान की तस्वीर भी साफ हो गई है। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएंम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में  उन्हें नेता चुना गया। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि, वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।

वसुंधरा ने रखा मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल के नाम का प्रस्ताव पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा आरएसएस की  पृष्ठभूमि से आते हैं और मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। वे बीजेपी की राजस्थान इकाई में प्रदेश महामंत्री के पद पर भी काम कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें सांगानेर सीट से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया था।

एमपी-सीजी की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम भी तैनात

पहली बार बिना मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित किए बीजेपी ने एक साथ तीनों राज्यों एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ा था। असल में इन राज्यों में पार्टी ने  पीएम मोदी को चेहरे बनाकर चुनाव में जीत दर्ज की। राजस्थान में भी इस बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर नई इबारत लिख दी गई। तमाम दावेदारों को दरकिनार करते हुए बीजेपी ने न केवल चौंका देने वाले सीएम तय किए, बल्कि हर राज्य में अब एक सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी अपनाया। राजस्थान में भी एमपी और सीजी की तर्ज  पर दो डिप्टी सीएम नियुक्ति किए गए हैं। पार्टी के विधायक दल की बैठक में तय हुआ कि दीया कुमारी सिह और प्रेमचंद बैरवा क्षेत्रफल में  देश के इस सबसे बड़े राज्य के डिप्टी सीएम होंगे। वहीं राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ औऱ एमपी की तरह ही विधानसभा अध्यक्ष का पद सीनियर नेता के खाते में गया। यहां 2003 से अजमेर उत्तर सीट से लगातार 5 बार के विधायक और वसुंधरा सरकार में मत्री रहे वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया, वे सीएम की रेस में शामिल थे।

कौन हैं भजनलाल शर्मा ?

भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ समर्थित भजनलाल शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। राजनीति विज्ञान में मास्टर्स डिग्री हासिल किए करने वाले भजनलाल संघ के बेहद करीबी माने जाते हैे। एक रोचक कहानी ये भी है कि, बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले ग्रुप फोटो में वे आखिरी पंक्ति में खड़े थे, और उसके चंद पलों बाद ही वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मंच साझा कर रहे थे।

जानें कौन-कौन था रेस में

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला, दिया कुमारी सिंहस वासुदेव देवनानी और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद के रेस में शामिल थे। मुख्यमंत्री के ऐलान के साथ-साथ सबकी निगाहें वसुंधरा राजे पर थीं। क्योंकि, राजे अब तक मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहीं थीं, लेकिन अब मप्र से शिवराज सिंह का नाम कटने के बाद उनकी सीएम बनने की संभावना खत्म हो गई थी। विधायक दल के नेता बनने के बाद भजनलाल सीधे राजभवन रवाना हुए, जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

MP में ओबीसी और छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता को बनाया सीएम

मध्य प्रदेश में भाजपा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया। वहीं, छत्तीसगढ़ में रविवार को सीएम के नाम की घोषणा की गई थी। मध्य प्रदेश में भाजपा ने ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है, जबकि छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

संबंधित खबरें...

Back to top button