
कोटा के उद्योग नगर थाने के अंतर्गत प्रेमनगर थर्ड में शनिवार देर शाम एक महिला पर दो युवकों द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ, जिसमें दो युवक महिला से बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जबकि एक अन्य युवक पिस्टल लिए खड़ा दिख रहा है। हमले में महिला का एक पैर टूट गया है।
6 महीने पहले विवाद को लेकर रंजिश
महिला पर हमला करने वाले युवक उसके पड़ोसी बताए जा रहे हैं। करीब 6 महीने पहले खिड़की का कांच टूटने को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था। उस समय भी मामला दर्ज हुआ था और केस अदालत में चल रहा है। एएसआई अमरचंद के अनुसार, शनिवार शाम महावीर नामक युवक और उसके साथियों ने इसी रंजिश में महिला पर हमला किया। हमलावरों ने 40 सेकंड में 16 बार वार किए। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मारपीट का वीडियो वायरल
हमले का वीडियो रविवार को सामने आया। इसमें दो युवक महिला को पीट रहे हैं और तीसरा युवक पास में खड़ा होकर पूरी घटना देख रहा है। इस हमले के दौरान मोहल्ले का कोई व्यक्ति महिला को बचाने नहीं आया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और महावीर व उसके साथियों की तलाश जारी है।
पीड़िता के बेटे वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके परिवार और पड़ोसियों के बीच खिड़की का कांच टूटने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार को जब ललिता बाई (47) घर के बाहर अकेली खड़ी थीं, तभी महावीर और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से भागने निकले।
महिला अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद घायल महिला को रिश्तेदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।