
इंदौर/करौली। राजस्थान के करौली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार के बीच आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वाले पांचों लोग मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार रात (24 दिसंबर) 8 बजे हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चिपक गई। उसे हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा।
इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) और उनका परिवार कैलादेवी से गंगापुर की ओर कार से जा रहे थे, जबकि एक निजी बस करौली की ओर आ रही थी। शाम करीब 8 बजे सलेमपुर गांव के पास एक निजी छात्रावास के सामने दोनों वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों के नाम
- नयन कुमार देशमुख
- अनीता (पत्नी)
- मनस्वी (बेटी)
- खुशदेव (बेटा)
- प्रीती भट्ट (रिश्तेदार)
घायलों के नाम
- विनीत सिंहल (31) पुत्र गोपाल निवासी करौली
- सलीम (42) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी गंगापुर सिटी
- नूरजहां (50) पत्नी सलीम निवासी गंगापुर सिटी
- शिवराज लाल (44) पुत्र श्रीमोहन गुनेसरा
- समय सिंह (21) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गनेसरा
One Comment