इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, ब्लैकमेल के मामले में फरार 2 इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। रेप के केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने के मामले में दो आरोपी महिलाओं को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इन फरार महिला आरोपियों पर पुलिस द्वारा 4 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

लंबे समय से फरार चल रही थी दोनों आरोपी

इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने इस मामले खुलासा करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि षड्यंत्र पूर्वक रेप के केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली इनामी फरार महिला आरोपी अपने निवास वीणा नगर में आई हुई है। आरोपी पूर्णिमा शर्मा और रिया शर्मा लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी।

झूठे केस में फंसा कर ऐंठे पैसे

इधर, इस मामले में एमआईजी पुलिस द्वारा पहले ही पूर्णिमा और रिया पर 4 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई। इसके बाद दोनों महिला आरोपी पूर्णिमा और रिया को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। वहीं पुलिस अब दोनों महिला आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि किन-किन लोगों को ब्लैकमेल कर झूठे केस में फंसा कर पैसे ऐंठे हैं।

ये भी पढ़ें: MP News : बच्चों से साफ कराया स्कूल का टॉयलेट, अधिकारी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button