
इंदौर। शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में शनिवार को छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खंडवा रोड स्थित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। बताया जा रहा है कि छात्रा का नाम प्रिया विश्वास है। 20 साल की प्रिया राजस्थान के झालावड़ की रहने वाली है। वह इंदौर में रहकर पढ़ाई करती थी। पुलिस ने हॉस्टल से छात्रा का मोबाइल व अन्य सामान कब्जे में ले लिए हैं। परिजनों को जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही अधिक जानकरी उपलब्ध हो सकेगी।