
जयपुर। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान आज संपन्न हो गया। शाम 6 बजे तक हुई वोटिंग के बाद रात 10.30 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अऩुसार 72.01 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि ये आंकड़ा अंतिम नहीं है और कल सुबह तक वोटिंग को लेकर अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। इस बार राजस्थान में कांटे की टक्कर है और चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी जीत के दावे किए हैं। गौरतलब है कि पिछली बार राजस्थान में इससे ज्यादा वोटिंग हुई थी। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान में 2018 में 74.06% और 2013 में 75.04% मतदान हुआ था। ऐसे में लगातार घटते मतदान के इस प्रतिशत के बाद अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
दिन भर की इलेक्शन अपडेट के लिए नीचे स्क्रॉल करें…
लगातार बढ़ रहा है मतदान का प्रतिशत
चुनाव आय़ोग से मिली जानकारी के अऩुसार प्रदेश में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी वोटिंग हुई। राजस्थान में वोटिंग का आंकड़ा इस बार सत्तर फीसदी को पार कर जाएगा और इस वोटिंग के बाद वहां के प्रमुख सियासी दल दावा कर रहे हैं कि इस बार उनकी सरकार बनेगी।
इससे पहले राज्य में दोपहर 1 बजे तक 40.27% वोटिंग हुई । मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है। वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सी स्कीम में वोट डाला। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और 5,25,38,105 मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे।
बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौत
उदयपुर में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सेक्टर 4 सेंट एंथोनी स्कूल में बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस 70 वर्षीय बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया, वह दोपहर बाद मतदान करने पहुंचे थे।
दोपहर एक बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी वोटिंग हुई।
- धौलपुर में 46.3 फीसदी
- शाहपुरा में 43.13 फीसदी
- झालावाड़ में 45.38 फीसदी
- हनुमानगढ़ में 44.68 फीसदी
- जैसलमेर में 45.13 फीसदी
- हॉट सीट पर मतदान प्रतिशत
- पोकरण – 48.52%
- लक्ष्मणगढ़ – 43.52%
- तिजारा – 52.36%
- हवामहल – 41.88%
- तारानगर – 44.75%
- शिव – 43.13%
सुबह 11 बजे तक 24.74% वोटिंग
सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% वोटिंग हुई-
- अजमेर-23.43%
- अलवर-26.15%
- बांसवाड़ा -26.37%
- बारां 29.91%
- बाडमेर-22.11%
- भरतपुर 27.00%
- भीलवाड़ा 27.00%
- बीकानेर-24.52%
- बूंदी 25.42%
- चित्तौड़गढ़ .24.87%
- चूरू- 25.09%
- दौसा – 22.73%
- धौलपुर -30.25%
- डूंगरपुर 22.82%
- गंगानगर 28.22%
- हनुमानगढ़ -29.16 %
- जयपुर. 25.19 %
- जोधपुर-22.58 %
- कोटा -26.97%
सीएम गहलोत ने सरदापुरा में डाला वोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में मतदान किया। वोट डालने से पहले वे परिवार के साथ अपने पुराने घर पहुंचे। मतदान करने के बाद गहलोत बोले- ‘ये चुनाव मोदी जी का नहीं है। कांग्रेस राजस्थान में सरकार दोहराएगी… आज के बाद, वे (भाजपा) दिखाई नहीं देंगे और वो अब पांच साल बाद दिखाई देंगे। हम यहीं रहेंगे।’ देखें वीडियो…
9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान
राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग बारां जिले में हुई, जहां 12.97 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सबसे कम मतदान डूंगरपुर में हुआ, यहां सुबह 9 बजे तक 6.76 फीसदी वोटिंग ही हुई।
वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में डाला वोट
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने पोते विनायक प्रताप सिंह के साथ झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ में मतदान किया। विनायक प्रताप सिंह ने पहली बार वोट दिया है। राजे ने कहा, ‘मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है, विशेषकर नए मतदाताओं से कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं।’
BJP सभी सीटों पर जीत रही : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 पर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि, “मुझे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है.. राजस्थान विकास के मुद्दों पर वोट करने वाला है। मैंने सभी से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान करें… राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।”
जनता सही फैसला लेगी : पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, ‘जनता समझदार है, जनता सही फैसला लेगी। जब हम विपक्ष में थे 2018 में तो कठिन दौर था। लेकिन इस बार तो हम सरकार में है तो और ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। हम सरकार वापस बनाएंगे हम confident हैं। चुनाव के बाद HIGH COMMAND तय करेगा कि लीडर कौन बनेगा।’
PM मोदी ने की वोटरों से रिकॉर्ड बनाने की अपील
पीएम मोदी ने वोटरों से रिकॉर्ड बनाने की अपील करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।’
चुनाव को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत
हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो पिछले 5 सालों में विकास किया है, उसको देखते हुए जानता हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी। 5 साल में सत्ता बदलने का जो रिवाज है, वह इस बार नहीं चलेगा और जनता दोबारा से बहुमत की सरकार बनाएगी। कांग्रेस का बहुमत आने पर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि, पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा वह सबको मान्य होगा।
मतदान के लिए की गई हैं ये तैयारियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक, राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि, शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। राज्यभर में मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं।
एक सीट पर क्यों नहीं हो रहे चुनाव
200 विधानसभा सीट वाली राजस्थान में 199 सीट पर ही मतदान हो रहा है। दरअसल, कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। वह श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी थे। चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन की वजह से इस सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब इस सीट पर चुनाव आयोग उप-चुनाव कराएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।