ताजा खबरराष्ट्रीय

MP के बाद राजस्थान की बारी… CM शिवराज सिंह चौहान भरेंगे चुनावी हुंकार, दो दिन 6 विधानसभाओं में करेंगे जनसभाओं को संबोधित

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन बाकी हैं। इसी के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के सियासी मैदान में उतरेंगे। मुख्यमंत्री 22 और 23 नवंबर को राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज दो दिन में राजस्थान की 6 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे। आज वे विधानसभा वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वे सुबह जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

सीएम शिवराज की राजस्थान में सभाएं

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन (22 और 23 नवंबर) में छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा करेंगे।
  • 22 नवंबर को सुबह 11:30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
  • दोपहर 12:10 बजे विधानसभा वैर, दोपहर 1:10 बजे विधानसभा देवली और दो बजे विधानसभा हिंडौली में चुनावी सभा करेंगे।

25 नवंबर को होगा मतदान

25 नवंबर को 200 विधानसभा सीट वाली 199 सीट पर राजस्थान में मतदान होने हैं। राज्य में 25 नवंबर को होने वाले मतदान की गणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसंबर को ही कराई जाएगी।

इससे पहले 23 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सुझाव के बाद तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दी। आयोग ने एक बयान में कहा था कि, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ ही मीडिया ने भी बताया कि 23 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के कारण विवाह के शुभ मुहुर्त हैं। इसके साथ ही इस दिन बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यक्रम भी होंगे। इस पर विचार करने के बाद आयोग ने राज्य में मतदान की तारीख में बदलाव का निर्णय ले लिया।

एक सीट पर क्यों नहीं होंगे चुनाव

200 विधानसभा सीट वाली राजस्थान में 199 सीट पर ही मतदान होगा। दरअसल, कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। वह श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी थे। चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन की वजह से इस सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब इस सीट पर चुनाव आयोग उप-चुनाव कराएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में वोटिंग की बदली तारीख, 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान; जानें वजह..

ये भी पढ़ें- EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस : MP में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग; छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

संबंधित खबरें...

Back to top button