ताजा खबरराष्ट्रीय

Rajasthan CM Oath Ceremony : राजस्थान में भजनलाल की ताजपोशी आज, दीया-प्रेमचंद डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ; PM मोदी सहित ये हस्तियां होंगी शामिल

जयपुर। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा आज 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का भी शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे। राजस्थान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के सामने दोपहर 12 बजे होगा।

पीएम समेत जानी-मानी हस्तियां करेंगी शिरकत

भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। वहीं प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आमजन भी इस समारोह में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया।

रास्तों को पोस्टर और बैनर से सजाया

‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की थीम पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामनिवास बाग व अल्बर्ट हॉल म्यूजियम को शाही तरीके से सजाया गया है। वहीं अलबर्ट हॉल जाने वाले सभी रास्तों को पोस्टर और बैनर से सजा दिया गया है। हर तरफ बीजेपी नेताओं के कटआउट नजर आ रहे हैं। इससे पहले मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक ली।

समारोह में ये अतिथि होंगे शामिल

  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
  • अमित शाह, गृह मंत्री
  • राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री
  • गजेंद्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री
  • अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री
  • जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा
  • नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
  • मनसुख मावंडिया, केंद्रीय मंत्री
  • रामदास अठावले, केंद्रीय राज्यमंत्री
  • कैलाश चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री
  • आदित्यनाथ योगी, सीएम यूपी
  • हेमंत बिस्वा, सीएम असम
  • प्रमोद सावंत, सीएम गोवा
  • मनोहर लाल खटटर, सीएम हरियाणा
  • डॉ. मोहन यादव, सीएम मध्य प्रदेश
  • विष्णु देव साय, सीएम छत्तीसगढ़
  • बिसेश्रवर तुडु, केंद्रीय राज्यमंत्री
  • देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र
  • अरुण सिंह, प्रदेश प्रभारी अधिकारी भाजपा

भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम घोषित

भजनलाल पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया। वहीं, दीया कुमारी विद्यानगर से विधायक हैं। जबकि, बैरवा दूदू सीट से विधायक हैं। दोनों को डिप्टी सीएम बनाया गया। वहीं अजमेर नॉर्थ से विधायक वसुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है।

संघ के करीब है भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा सामान्य वर्ग से हैं। संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। लंबे समय से वे संघ से जुड़े हुए हैं। शर्मा मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें जयपुर जिले की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार टिकट दिया था। जहां से जीत दर्ज कर वे विधायक बने हैं। साथ ही भजनलाल शर्मा 27 साल की उम्र में पहली बार सरपंच बने और फिर लगातार दो बार सरपंच रहे। एक बार पंचायत समिति के सदस्य भी बनाए गए।

115 सीटें जीत बीजेपी बना रही है सरकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के खाते में 69 सीटें गईं। 200 विधानसभा वाले राजस्थान में चुनाव से पहले करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण 199 सीट पर ही चुनाव हुए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button