जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को सीएम भजनलाल को धमकी भरा कॉल आया था। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई और मामले की छानबीन शुरू की, तो नंबर ट्रेस करते हुए दौसा जेल जा पहुंची। यहां चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी ने दौसा की श्यालावास जेल से धमकी दी।
जेल में मिले आधा दर्जन मोबाइल
आईजी जयपुर रेंज अनिल टांक ने बताया- रात को एक फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास आया था। मामले में पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और नंबर की जांच शुरू की। मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस दौसा जेल जा पहुंची। यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान कैदियों के पास तकरीबन आधा दर्जन मोबाइल फोन मिले हैं। सर्च के दौरान दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को पुलिस ने डीटेन किया। युवक ने फोन पर धमकी देने स्वीकार किया है। जेल में ही पुलिस कैदी से पूछताछ कर रही हैं।
सीएम को पहले भी मिली थी धमकी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस साल दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इसी साल जनवरी के महीने में भी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस दौरान जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने धमकी दी थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर फोनकर धमकी दी गई थी। इस दौरान दो बंदियों के मोबाइल जब्त किए गए थे। अब दोबारा जेल से धमकी गई है।