ताजा खबरराष्ट्रीय

अजमेर में IAS-IPS सहित 12 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, डेढ़ साल पहले होटल कर्मचारियों से की थी मारपीट

राजस्थान। करीब डेढ़ साल पहले राजस्थान के अजमेर के एक होटल में आईपीएस अधिकारी से मारपीट की घटना हुई थी। इस विवाद में आईपीएस-आईएएस अधिकारी शामिल थे। जिसमें अधिकारियों पर होटल स्टाफ के साथ मारपीट करने का आरोप था, लेकिन थाने में हुई जांच में सभी को क्लीन चिट दे दी गई। मामला यहीं नहीं रुका बल्कि कोर्ट तक भी पहुंच गया। अब कोर्ट ने सख्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है। इसमें आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। मामला 11 जून 2023 का है।

होटल के कर्मचारियों से हुई थी कहासुनी

जब आईपीएस सुशील बिश्नोई और आईएएस गिरधर समेत अन्य अधिकारी जयपुर रोड स्थित होटल मकराना राज के बाहर बैठे हुए थे। तहसीलदार मुकेश जाट, कनिष्ठ अभियंता हनुमान चौधरी व पटवारी नरेंद्र चौधरी बाहर बैठे थे। इसी बीच जब आईपीएस सुशील कुमार टॉयलेट करने के लिए अंदर गए तो शराब के नशे में होने के कारण उनकी होटल स्टाफ से बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि कर्मचारियों की पिटाई कर दी गई। मामले की जानकारी गेगल थाना पुलिस को दी गई। वहां से आए अधिकारियों ने भी सभी कर्मचारियों को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

गिरफ्तारी वारंट में इनके नाम शामिल

  1. आईएएस गिरधर, निवासी नागौर, तत्कालीन एडीए आयुक्त और वर्तमान में सीईओ माडा श्रीगंगानगर।
  2. आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई, निवासी बीकानेर, तत्कालीन एएसपी, वर्तमान में डिप्टी कमिश्नर जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन।
  3. मुकेश कुमार, निवासी ग्राम सौंदीफल तहसील बोरखंडी कला पीपलू टोंक।
  4. कनिष्ठ सहायक हनुमान, निवासी जाटों का मोहल्ला, ग्राम देवली जिला टोंक।
  5. कांस्टेबल मुकेश कुमार, निवासी खींचड़ों की ढाणी, लोसल जिला सीकर।
  6. पटवारी नरेंद्र चौधरी, निवासी ग्राम ढूंढिया, पीपलू, जिला टोंक।
  7. सुरेंद्र, निवासी नागौर, आईएएस गिरधर के भाई।
  8. रामधन गुर्जर, तत्कालीन तहसीलदार, जिला टोंक।
  9. रूपाराम, निवासी ग्राम डाबोली डेगाना, नागौर, तत्कालीन एएसआई पुलिस थाना गेगल।
  10. गौतमराम, निवासी ग्राम श्याम नगर दसवां की ढाणी सुरसुरा रूपनगढ़, कांस्टेबल गेगल थाना।
  11. मुकेश यादव, निवासी ग्राम महीमपुरा तिजारा अलवर, पुलिस कांस्टेबल गेगल थाना।
  12. सुनील कुमार बेड़ा, तत्कालीन गेगल थाना प्रभारी जिला अजमेर।

संबंधित खबरें...

Back to top button