
अजमेर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान में भी ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। राजस्थान के अजमेर में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश की गई। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। इसको लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा गया था। रेलवे लाइन के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद किया गया था।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना अजमेर में सराधना-बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच की है। डीएफसी लाइन पर दो जगह सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे। फुलेरा-अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी दोनों ब्लॉक को तोड़ते हुए निकल गई। 1 किलोमीटर दूर तक सीमेंट के टुकड़े मिले हैं। इस बीच रेल का बड़ा हादसा होने से टल गया। लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया। घटनास्थल से सीमेंट के टुकड़े मिले हैं, जिससे ट्रेन टकराई थी। इस मामले में मांगलियावास थाने में FIR दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
कानपुर में सिलेंडर फटा नहीं, ट्रेन से टकराकर गिरा
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंद्र ने सोमवार (9 सितंबर) को बताया कि, रविवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले पटरी पर एक रसोई गैस सिलेंडर रखा देखा। उसने आपातकालीन ब्रेक लगाए मगर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और थोड़ा आगे जाकर रुक गई। सिलिंडर भी उछलकर दूर जा गिरा। उन्होंने कहा कि सिलेंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी। ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही और जांच के लिए इसे फिर बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया।
रेलवे ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसरों ने जांच की। मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में 5 टीमें गठित की गई हैं। घटना में आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने भी मामले की अलग से जांच शुरू की है।
1 महीने में तीसरी साजिश
राजस्थान में 1 महीने के भीतर यह तीसरी साजिश है। इससे पहले 28 अगस्त को बारां से छबड़ा जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था, जिससे मालगाड़ी का इंजन टकरा गया था। वहीं 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बेपटरी करने के लिए सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे। जवाई बांध-बिरोलिया के बीच ट्रैक पर पांच किलो वजन का सीमेंट व कंकरीट का बना ब्लॉक रखा गया था। हालांकि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था।