राष्ट्रीय

जन्मदिन विशेष: राज ठाकरे का विवादों से है पुराना नाता, इसी साल औरंगाबाद की रैली के दौरान दिया था हिंसक भाषण

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। राज ठाकरे भारतीय राजनीति के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। 14 जून 1968 को जन्में राज ठाकरे का विवादों से भी गहरा नाता है। हाल ही में वो लाउडस्पीकर को लेकर काफी विवादों में रहे। आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में-

राज ठाकरे के विवादित बयान

2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना के साथ ही राज ठाकरे विवादों को न्यौता देते रहे हैं। ठाकरे अपने बयानों के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

गैर मराठी ऑटो में लगा दें आग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे हमेशा ही गैर मराठियों पर हमला करते आए हैं। मनसे प्रमुख ने अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि जो भी नए ऑटो रिक्शा गैर मराठी चला रहे है उनके ऑटो में आग लगा दो।

मराठी में नहीं लिखा तो दुकान तोड़ दी जाएगी

साल 2008 में राज ने मुंबई में सभी दुकानदारों से साइन बोर्ड को मराठी में लिखने की बात कही। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि जिसकी दुकान में मराठी में लिखा नहीं दिखेगा उसकी दुकान तोड़ दी जाएगी।

मुंबई में बढ़ती भीड़ की वजह गैर-मराठी लोग

2010 में राज ठाकरे ने एक प्रोग्राम में कहा था कि, मुंबई में बढ़ती भीड़ की वजह गैर-मराठी लोग हैं।

शाहरुख की फिल्म रिलीज करने पर लगाई रोक

शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ को महाराष्ट्र में रिलीज न करने को लेकर राज ठाकरे ने काफी हंगामा खड़ा किया था। राज ठाकरे का कहना था कि, शाहरुख ने महाराष्ट्र में सूखे से मर रहे किसानों के लिए कुछ नहीं किया तो उनकी फिल्में भी यहां नहीं चलने देंगे।

अमिताभ बच्चन की फिल्मों पर बैन लगाने की धमकी

राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन की सभी फिल्मों पर बैन लगाने की धमकी दी। दरअसल, जया बच्चन ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि हम यूपी वाले हैं, हिंदी बोलेंगे मराठी नहीं। राज ठाकरे का मानना था कि इससे मराठियों की भावना को चोट पहुंची है। अमिताभ बच्चन की माफी के बाद ही मामला शांत हो सका था।

ये भी पढ़ें- Thane Police Website Hacked: महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मुसलमानों से माफी मांगने को कहा

लाउडस्पीकर पर दिया विवादित बयान

हाल ही में वे लाउडस्पीकर को लेकर काफी विवादों में रहे। 2022 में ही हुई औरंगाबाद की रैली के दौरान उन्होंने घोषणा की, कि अगर मस्जिदों के बाहर अजान दी गई तो फिर वहां पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा। जिसके कारण महाराष्ट्र सरकार में उनके इस बयान को लेकर काफी हलचल पैदा हो गई। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि, उनके बयानो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button