
रायसेन। अष्टमी पूजन कर वापस भोपाल जा रहे एक परिवार के ऑटो को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो रोड पर पलट गया और उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए। इस हादसे में नारायण नाम के एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही रायसेन के कलेक्टर अरविंद दुबे अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। इसके साथ ही मृतक के शव को भोपाल पहुंचाया।
भोपाल निवासी था पीड़ित परिवार
भोपाल के अयोध्या नगर निवासी गुड्डी बाई, अतुल रावत, श्यामलाल रावत, बाबू, विमला, सुमित रावत ऑटो चालक बादल नारायण, होली लाल, रायसेन के चिलवाहा में मंगलवार को अष्टमी पर कुलदेवी की पूजा करने आए थे। पूजा पाठ के बाद ये सभी और बुधवार दोपहर को वापस भोपाल अपने घर जा रहे थे इसी दौरान जाखा पुल के पास भोपाल की ओर से जा रही एक बोलेरो ने ओवरटेक करते हुए उनके ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में नारायण की मौत हो गई, जबकि बाबूलाल और विमला को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है।
#रायसेन : #SDM की बोलेरो ने मारी ऑटो को टक्कर, 1 की मौत, 7 घायल, 3 गंभीर उपचार के लिए भोपाल रेफर, जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर अरविंद दुबे, ऑटो में सवार थे परिवार के 10 सदस्य, भोपाल के अयोध्या बायपास का रहने वाला था परिवार, रायसेन-भोपाल रोड पर जाखा पुल के पास हुआ हादसा, देखें… pic.twitter.com/PmPXmQs3qS
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2024
SDM का सरकारी वाहन जब्त
इस हादसे मे अभी ये उजागर नहीं हुआ है कि हादसे के वक्त एसडीएम अपनी बोलेरो में सवार थे या नहीं। हालांकि हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। हालांकि ये हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ लेकिन पुलिस ने फिलहाल SDM के वाहन को खरवई पुलिस, चौकी में खड़ा करा लिया है।
ये भी पढ़ें- ब्रांडेड अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, सुपारी की आड़ में छिपा कर ले जा रहे थे, 20 लाख की शराब बरामद