ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अचानक गिरे, फिर उठे नहीं… चलती बाइक पर पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

रायसेन। बदलती लाइफस्टाइल और इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को एक बीमारी ने जकड़ रखा है और उसका नाम है हार्ट अटैक। इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जब लोगों को चलते-फिरते हार्ट अटैक आ जाता है और उनकी मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली से, जहां एक सब इंस्पेक्टर को बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सब इंस्पेक्टर का नाम सुभाष सिंह है। वह बरेली में तैनात थे और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले थे। गुरुवार दोपहर जब वे बरेली के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर जा रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button