
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ये घटना बेगमगंज तहसील के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बिचौली पिपलिया गांव की है।
2 बच्चियों के साथ कुएं में कूदी महिला
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बिचौली पिपलिया गांव में रहने वाली बत्ती बाई लोधी (24) ने अपनी तीन साल की बेटी दीपाली और 8 माह की बेटी अनामिका के साथ बुधवार शाम को कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल एवं नायब तहसीलदार अत्ताउल्लाह खान मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानगंज अस्पताल भेजा गया। जहां पर गुरुवार को तीनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में दिल दहला देने वाली वारदात : व्यापारी की पत्नी और बड़ी बेटी की मौत, छोटी की हालत गंभीर
ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
इस घटना के बाद मायके पक्ष वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी को मारकर कुएं में फेंका है। इधर, मृतका के पति रामकृष्ण लोधी का कहना है कि वह परिवार के साथ खेत पर गए थे। शाम को 6 बजे घर आए तब मेरी पत्नी नहीं नजर नहीं आई। उसकी खोजबीन करते हुए जब कुएं के पास पहुंचे तो वह दोनों बेटियों के साथ कुएं में मृत हालत में मिलीं। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें: इंदौर : कंपनी के 7 कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ