क्रिकेटखेलताजा खबर

बेथ की ताबड़तोड़ पारी से गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 81 रन से हराया

लखनऊ। बेथ मूनी की नाबाद 96 रनों की पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के एकतरफा मैच में सोमवार को यूपी वॉरियर्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी। मूनी इस डब्ल्यूपीएल सत्र में किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक बनाने से चूक गईं, लेकिन उनकी 59 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से खेली गई नाबाद पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने पांच विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके दबाव में यूपी की टीम ने घुटने टेक दिए।

जीत के लिए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 17.1 ओवरों में केवल 105 रन ही बना सकी जो इस लीग में टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इस जीत से गुजरात की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि मैच से पहले तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई। यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही डिएंड्रा डॉटिन (14 रन पर दो विकेट) ने दो झटके दिए। किरण नवगिरे और डब्ल्यूपीएल का अपना पहला मैच खेल रही जॉर्जिया वोल खाता खोलो बगैर पवेलियन लौट गईं।

संबंधित खबरें...

Back to top button