
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, भोपाल से सागर जा रही बस गैरतगंज में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल सभी लोगों को शासकीय अस्पताल गैरतगंज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पाटी गांव के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि गढ़ी घाटी की चढ़ाई से पहले मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन की अचानक से हेडलाइट पड़ने पर बस ड्राइवर घबरा गया। इस वजह से बस सड़क से नीचे उतरकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे में पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- रायसेन में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो बच्चों सहित 7 लोग बाल-बाल बचे; देखें Video
बस चालक फरार
घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक बस चालक फरार हो गया था। फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। इसके साथ ही फरार बस चालक की तलाश कर रही है।