
रायसेन। सिलवानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो रिश्तों को तार-तार करने वाला है। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दादी को ही मौत के घाट उतार दिया और उनकी लाश को घर के सामने ही बने एक कुएं में फेंक दिया। इतना ही नहीं जब युवती को पुलिस जांच के दौरान खुद के फंसने का अंदेशा हुआ, तो उसने अपने प्रेमी के साथ फरार होने का प्लान बनाया। लेकिन कानून के लंबे हाथों ने इन दोनों शातिरों को भागने से पहली ही अपने शिकंजे में ले लिया।
यह है पूरा मामला
विगत 12 सितंबर को पुलिस को मृतका के छोटे बेटे लखन ने सूचना दी कि उनकी मां धनियाबाई की लाश पड़ान मोहल्ला, गांधी नगर घर के समीप स्थित कुएं में तैर रही है। लाश के सिर पर गंभीर चोटों के निशान भी हैं। जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने अंधे कत्ल के इस मामले में टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की। इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि जिस समय धनियाबाई के साथ यह घटना हुई उस समय घर में उनकी 18 वर्षीय नातिन के अलावा कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो युवती के प्रेम संबंधों के बारे में भी जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस ने ज्यादा जानकारी जुटाई तो सामने आया कि युवती और उसके प्रेमी को दादी धनियाबाई ने साथ में देख लिया था। दादी का मुंह बंद करने के लिए युवती और उसके प्रेमी ने पहले तो कुदारी के जरिए सिर पर वार किए और उसके बाद उन्हें मरा हुआ समझकर कुएं में फेंक दिया।
फरार होने से पहले पुलिस ने पकड़ा
सिलवानी थाने के प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह के मुताबिक पुलिस को मामले की तह तक पहुंचते देख मृतका की नातिन ने अपने प्रेमी रोहित ठाकुर के साथ भागने का प्लान बना लिया। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने घर पहुंची, तब तक वह बैग में सामान भरकर सिलवानी बस स्टेंड पर अपने प्रेमी के साथ फरार होने पहुंच गई। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 302 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
#रायसेन– युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को उतारा मौत के घाट, हत्या कर शव को कुएं में फैंका, दोनों गिरफ्तार, सिलवानी का मामला, देखें VIDEO#MPNews #Crime #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/kp8xSAbrlG
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2023
(इनपुट – उदय मौर्य)