
रायसेन जिले के बाड़ी थाने में एक्सीडेंट की रिपोर्ट लिखने के लिए पैसे मांगने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें एएसआई राव विश्वनाथ ठाकुर ने रिपोर्ट लिखने के लिए एक हजार रुपए मांगे और बाद में वह 200 रुपए में रिपोर्ट लिखने के लिए तैयार हो जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विकास कुमार शहवाल ने एएसआई ठाकुर को लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
रिपोर्ट लिखने के लिए मांगी घूस
जानकारी के मुताबिक, बरेली निवासी मधुर राय 27 मई को अपने एक अन्य साथी के साथ भोपाल से बरेली आ रहे थे। रात में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना रात में ही बाड़ी थाने में दे दी गई थी। इस दौरान मधुर राय को गंभीर चोट आने पर बरेली सिविल अस्पताल में डॉक्टर हेमंत यादव के द्वारा चेकअप किया गया। इसके बाद घटना की रिपोर्ट बाड़ी थाने में दर्ज कराने को लेकर मधुर राय के छोटे भाई श्रवण राय एवं देव किरार 28 मई को दोपहर 2:00 बजे बाड़ी थाने पहुंचे तो उनसे रिपोर्ट लिखने के नाम पर एक हजार रुपए की मांग की गई। लेकिन 200 रुपए देने पर वह रिपोर्ट लिखने के लिए तैयार हो गया।
लाइन अटैच का आदेश जारी
मौके पर इस लेनदेन का उन्होंने वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विकास कुमार सहवाल ने एएसआई राव विश्वनाथ ठाकुर को लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसपी सहवाल ने बताया कि उक्त एएसआई की जांच कराने के बाद उसे निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी।